Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अग्रवाल समाज का ऐतिहासिक चुनाव सम्पन्न, श्री अग्रसेन हितकारिणी समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिंकू अग्रवाल व मंत्री बने आशीष सेठ

अग्रवाल समाज का ऐतिहासिक चुनाव सम्पन्न, श्री अग्रसेन हितकारिणी समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिंकू अग्रवाल व मंत्री बने आशीष सेठ

गाजीपुर। जनपद के प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज की श्री अग्रसेन हितकारिणी समिति परसपुरा का ऐतिहासिक चुनाव श्री महाराजा अग्रसेन मैरिज हाल में सम्‍पन्‍न हुआ। इस चुनाव पर पूरे जिले के बड़े व्‍यापारियों की नजरे टीकी थीं क्‍योंकि विगत माह पहले कुछ लोगों ने समिति का नाम बदलकर कार्यकारिणी में अध्‍यक्ष और महामंत्री बन गये थे। जब इस घटना का पता चला तो तत्‍कालीन अध्‍यक्ष अजय अग्रवाल उर्फ पप्‍पू अग्रवाल के नेतृत्‍व में सैकड़ों अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित लोग परसपुरा स्थित श्री महाराजा अग्रसेन मैरिज हाल पर जाकर गेट मे ताला लगा दिया। इसके बाद समाज के बड़े बुजुर्गो के हस्‍तक्षेप से दोनों पक्षों में समझौता हुआ जिसके क्रम में आज चुनाव हुआ है। मुख्‍य चुनाव अधिकारी वरुण अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी नारायण दास अग्रवाल, रामदास अग्रवाल ने चुनाव सम्‍पन्‍न कराया। मुख्‍य चुनाव अधिकारी वरुण अग्रवाल ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि श्री अग्रसेन हित‍कारिणी समिति परसपुरा के नये अध्‍यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्‍यक्ष अतुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल उर्फ रिंकू अग्रवाल, मंत्री आसित सेठ, उप मंत्री अशोक कुमार अग्रवाल, कोषाध्‍यक्ष नीरज अग्रवाल, आय-व्‍यय निरीक्षक सुधीर अग्रवाल, प्रबंधक रवि अग्रवाल चुने गये हैं। कार्यकारिणी के सदस्‍य भागवत दास अग्रवाल, स्‍वयं प्रकाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आनंद कुमार अग्रवाल, आनंद प्रकाश आग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल उर्फ प्रिंस, अरविंद जी अग्रवाल, पियुष सिंघल, प्रशांत गोयल, अंशु अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल व नीतिश कुमार अग्रवाल चुने गये हैं। नव निर्वाचित अध्‍यक्ष अजय अग्रवाल ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि समाज के सभी लोगों को साथ लेकर अग्रवाल समाज व जिले के विकास के लिए कार्य किया जायेगा। समाज के गरीब तबके के लोगों को हर संभव सहयोग दिया जायेगा जिससे कि वह मुख्‍य धारा में शामिल हो सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …