Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मरदह, रेवतीपुर, सादात, देवकली, बिरनो व बाराचंवर ब्‍लाक में रोजगार मेंला एवं कैरियर काउंसिलिंग के लिए जारी हुआ टाइमटेबल

मरदह, रेवतीपुर, सादात, देवकली, बिरनो व बाराचंवर ब्‍लाक में रोजगार मेंला एवं कैरियर काउंसिलिंग के लिए जारी हुआ टाइमटेबल

गाजीपुर। गाजीपुर के 06 आकांक्षात्मक विकास खण्डों-मरदह, रेवतीपुर, सादात, देवकली, बिरनों व बाराचवर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से माह जनवरी, 2023 में रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर कॉउंसलिंग के आयोजन किया गया है। जिस हेतु तिथि एवं कार्यक्रम स्थल निर्धारित की गयी है। जिसमें ब्लाक मरदह में  दिनांक-10.01.2023, रेवतीपुर 13.01.2023, सादात 17.01.2023, देवकली 21.01.2023, बिरनो 24.01.2023 तथा बाराचवर 28.01.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर/कौशल विकास मिशन गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला एवं  कॅरियर-कॉउंसलिंग का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से एल0एन0टी0 कान्सट्रक्शन बैंगलूरू, होली हर्ब्स वाराणसी, टी०डी०एस० ग्रुप चण्डीगढ, टी०पी०आई० मोहाली, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा०लि०,रौजा गाजीपुर, जी-4 एस० सुरक्षा गार्ड, वी०एस०डी० टायर एण्ड ट्यूब सर्विस आदि द्वारा गार्ड, वर्कर, फिल्ड आफिसर, कल्स्टर सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स आफिसर आदि पदों पर चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर  वाराणसी के टीम द्वारा दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी.टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है। उन्होने बताया कि  ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दशवीं पास एवं आई०टी०आई० या डिप्लोमा धारित हैं एवं संबंधित जॉब रोल्स में 3 से 5 वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयु है, वे प्री-काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त आवेदन करेंगे। पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त वेबसाइटपोर्टल-ेपद पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर उपरोक्त ब्लाकवार मेले मे प्रातः 10ः30 बजे शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रो/छाया प्रति के साथ एवं  कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …