Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / माता स्व. राधिका देवी के पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने दी श्रद्धांजलि, कहा- मां हर मानव की पहली गुरु

माता स्व. राधिका देवी के पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने दी श्रद्धांजलि, कहा- मां हर मानव की पहली गुरु

गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के निवासी देश के वरिष्ठ पत्रकार भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय की माता विद्वता व वेद पुराणों की मर्मज्ञ तथा सात्विक विचारधारा की पोषक,धर्मपरायण व आजीवन ईष्वरीय सत्ता में विश्वास रखने वाली स्वo राधिका देवी की सातवीं पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण में मनाई गई। इस मौके पर उनके परिजनों द्वारा उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि मां के चरणों में श्रद्धा का फूल चढ़ाना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है ।उन्होंने कहा कि मां हर मानव की पहली गुरु होती हैं। जिसकी छाप जीवन के हर एक मोड़ पर परिलक्षित होती हैं। शनिवार को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर परिजनों द्वारा उनकी आत्मा की शान्ति के लिये पूजा-पाठ किया गया। तथा सुबह में दिवंगत आत्मा की सदगति हेतु सामूहिक सुंदर पाठ का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर उनके परिजनो व सगे सम्बन्धियों द्वारा उन्हें बड़े ही भावपूर्ण व श्रद्धापूर्वक नमन करते हुये श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। अष्ट शहीद इंटर कालेज प्रबंधक अवधकिशोर राय ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके नंद किशोर राय, डॉ0 निरंजन राय,दीनबंधु उपाध्याय, राकेश राय, नरेंद्र राय, मदन दुबे, विधायक सुयेब अंसारी , समाजसेवी विनोद राय, राजेश राय पप्पू, डॉ0 राधेश्याम राय, मुन्नन राय, विनोद उपाध्याय, बिक्कू ,आशिष राय,विकास राय, अखिलेश राय,शिक्षक पारसनाथ राय,  सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर उनके परिजनो व सगे सम्बन्धियों द्वारा उन्हें बड़े ही भावपूर्ण व श्रद्धापूर्वक नमन करते हुये श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस मौक़े पर अष्ट शहीद इंटर कालेज प्रबंधक अवधकिशोर राय ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …