गाजीपुर। जमानियां द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने निर्माण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता पतंजलि श्रीवास्तव को पत्रक सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की। उन्होने कहा कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र के खिजिरपुर से उमरगंज सम्पर्क मार्ग जिसकी लंबाई चार किलो मीटर है वह एकदम जर्जर हो गया है पिछले दस वर्षो से इस पर कोई मरम्मत कार्य नही हुआ है। अत: जनहित में इस सड़क को तत्काल बनवाये।
