Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय संप्रेक्षण गृह में कौशल प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों को वर्दी वितरित

राजकीय संप्रेक्षण गृह में कौशल प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों को वर्दी वितरित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट संकल्प के अंतर्गत संचालित रोजगारपरक निःशुल्क प्रशिक्षण के तहत जनपद में कार्यरत संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह तथा प्लेस ऑफ़ सेफ्टी के प्रशिक्षणरत 27-27 के दो बैच में पंजीकृत कुल 54 अभ्यर्थियों को जिला समन्वयक मुकेश कुमार, जिला प्रबन्धन इकाई के एम०आई०एस० प्रबन्धक विकास यादव तथा संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में वर्दी वितरण किया गया| इस अवसर पर प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों को चेयरमैन, जिला समन्यवक तथा एम०आई०एस० प्रबन्धक द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी| उ०प्र० कौशल विकास मिशन के जिला समन्यवक ने प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों का शिक्षा के प्रति झुकाव व लगन के साथ-साथ दिए जा रहे प्रशिक्षण के स्तर के प्रति संतोष व्यक्त किया| इस वर्दी वितरण समारोह के दौरान जिला समन्वयक मुकेश कुमार, जिला प्रबन्धन इकाई के एम०आई०एस०प्रबन्धक विकास यादव तथा संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अनूप कुमार सिंह, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा सहित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अधिकारी उपस्थित थे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …