शिवकुमार
गाजीपुर। जिला पंचायत की बैठक में पत्रकारो को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और पूर्व मंत्री व सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह आमने-सामने हो गये। जिला पंचायत अध्यक्ष के तेवर के चलते पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को बैकफुट पर जाना पड़ा। जिला पंचायत के बैठक के दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारो को सदन से बाहर जाने के लिए कहा तो इस बात का खिलाफत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि पत्रकारो को हमारे कहने पर बुलाया गया है इसलिए बाहर नही जा सकतें। ज्ञातव्य है कि सपा के जिला पंचायत सदस्यो ने अध्यक्ष के ऊपर मनमानी का आरोप लगाते हुए हमला किया तो जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि सपा के माननीय सदस्य ईंट-भट्ठो पर हमारी बेइज्जती करते है तो इसमे जिला पंचायत की मर्यादा नही जाती है, जिला पंचायत अध्यक्ष के पलटवार से सपा सदस्यो की किरकिरी होते देख पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारो को कहा कि आप लोग बैठक से बाहर जाइए, यहां आप लोगो का क्या काम है। इस पर पत्रकारो ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि हम पत्रकारो को जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुमति से जिला सूचनाधिकारी के आदेश पर बुलाया गया है इसलिए हम लोग सामाचार कवरेज के लिए यहां आये है, हमारे लिए यहां पर मीडिया दिर्घा भी बना हुआ है। इसपर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि हमने पत्रकारो को बुलाया है और यह सदन से बाहर नही जायेगे, मंच से जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदन में भी घोषणा की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। इसके बाद पत्रकार शांत हुए और आगे सदन की कार्यवाही चली। सियासी गलियारो में चर्चा रहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने अकेले दम पर मजबूत विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायको और जिला पंचायत सदस्यो का मुंहतोड़ जबाब दिया। सपा के विधायको व सदस्यो ने अध्यक्ष को घेरने का प्रयास किया लेकिन अपने मंसूबे में सफल नही हो पाये।