गाजीपुर। किसी भी इंसान की सबसे प्यारी चीज क्या होती है, वह है उसकी आंख और रोशनी। शरीर जब स्वस्थ होता है या फिर काम करना बंद कर देता है तो गैरों को छोड़िए खुद की आत्मा पर भी बोझ बन जाता है। घर के सदस्य भी कुछ दिन तक ही सेवाभाव के जरिये सहयोग करते हैं, फिर उनके अंदर भी झुंझलाहट आने लगती है। इसीलिए अधिकांश बड़े बुजुर्गों की इच्छा होती है कि किसी के आश्रित होने के पूर्व ही चलते फिरते ही दुनिया से विदाई हो जाए। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली जाए तो हर एक कार्य में समस्या पैदा हो जाती है। यह परेशानी उस समय दोहरी मुसीबत लाती है, जब संबंधित व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर हो। लेकिन इस दिशा में एक ज्योति जलाने का कार्य कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. विजय यादव की ओर से किया गया है। उनकी पहल पर लंबे समय से कृष्ण सुदामा ग्रुप की ओर से सादात क्षेत्र में गरीबों की आंखों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। ऑपरेशन के साथ ही दवा, चश्मा आदि की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। डॉ. विजय यादव की पहल से गरीबों की आंखों में दोबारा लौटी ज्योति उनकी दुनिया को जगमग कर रही है। यदि आंकड़ों के हिसाब से इस कार्य को परखें तो पता चल जायेगा कि कितनी बड़ी संख्या में डा. विजय यादव की इस पहल का लाभ गरीबों को मिला है। अब तक कुल 5300 लगभग लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन हो चुका है। जबकि रजिस्ट्रेशन 618 लोगों का हुआ है। इस वर्ष इस सत्र में अब तक लगभग 615 लोगों का ऑपरेशन हुआ है, जबकि आज रजिस्ट्रेशन की संख्या 155 है। डा. विजय यादव का मानना है कि हम सभी लोगों को समाज के असहाय लोगों की मदद अपनी क्षमतानुसार करना चाहिए। जरूरतमंदों की सहायता करना हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान है। हमें इसे लगातार आगे बढ़ाते रहना चाहिए। कृष्ण सुदामा ग्रुप की ओर से सादात क्षेत्र में गरीबों की आंखों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। ऑपरेशन के साथ ही दवा, चश्मा आदि की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाती है आज आज कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी वाइस चेयरमैन व मनिहारी पंचम जिला पंचायत सदस्य डॉ. वन्दना यादव जी ने आये आये सभी का हाल लिये ।इस अवसर प्रशानिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव जी, प्राचार्य इंजी. दिलीप राठौर ,अनुज यादव ,रामभरोस इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के तत्वावधान में हो रहा है गरीबो का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …