गाजीपुर। देवकली ब्लाक के रसूलपुर पचरासी निवासी अभिषेक यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित IES की परीक्षा मे पूरे देश मे दूसरा रॆंक प्राप्त कर देवकली ब्लाक सहित गाजीपुर जनपद का नाम पूरे देश मे रोशन किया हॆ।अभिषेक यादव के पिता लालधर सिंह यादव केन्द्रिय विद्यालय उङीसा मे प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हॆ। अभिषेक ने हाईस्कूल व इण्टरमीडीयेट नवोदय विद्यालय वाराणसी से करने के बाद बीटेक व एम टेक IIT बीएच यू से करने के बाद डी आर डी ओ दिल्ली मे सिविल इंजीनियर पद पर कार्यरत हॆ।शुरु से ही मेधावी छात्र रहने के बाद तॆयारी का क्रम जारी रहा जिससे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 23 दिसंबर को घोषित IES की परीक्षा मे दूसरी रॆंक हासिल किया।सफलता मिलने पर सगरा पीजी कालेज के प्रबंधक कॆलाश यादव,रत्ना यादव,अमित यादव,प्रोफेसर डा० राजकुमार यादव,डा० पिन्टु यादव,रामरुप यादव, राजेश यादव ने सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया हॆ।
Home / ग़ाज़ीपुर / अभिषेक यादव ने गाजीपुर का नाम किया देश में रोशन, आईईएस परीक्षा में दूसरा रैंक किया हासिल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …