Breaking News
Home / खेल / कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज से, पहले मैच में सैदपुर अकादमी विजयी

कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज से, पहले मैच में सैदपुर अकादमी विजयी

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर करमवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच श्रंखला का शुभारम्भ हुआ | आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक – ग्रामीण अभिषेक भारती (आई०पी०एस०) तथा विशिष्ठ अतिथि प्रो० आनंद सिंह उपस्थित रहें | पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक भारती ने टूर्नामेंट के आयोजन समिति की प्रशंसा किया और कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है | विशिष्ठ अतिथि प्रो० आनद सिंह ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था निरंतर नए-नए टूर्नामेंट का आयोजन करती रहती है जिससे अंचल के अभी खिलाडियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का नित्य नए अवसर मिलते रहते है | इस श्रृंखला का आज पहला मैच सैदपुर अकादमी और बलिया अकादमी के बीच खेला गया | सैदपुर अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सैदपुर अकादमी ने आदित्य सिंह के 56  गेंद पर 82 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 145 रन बनाया | बलिया अकादमी के तरफ से सुमित ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा लकी ने 2 एवं शशि ने 1 विकेट लिया | 146 रनों के लक्ष्य का पीछा कर हुए बलिया अकादमी की टीम निर्धारित 20 ओवर में  7 विकेट के नुकसान पर मात्र 116 रन ही बना पायी | सैदपुर अकादमी के तरफ से आदित्य सिंह और चन्दन ने 2-2 विकेट लिया |  आज के मैच में सैदपुर अकादमी के कप्तान आदित्य सिंह को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया|इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त बरुन अग्रवाल, शाश्वत सिंह, विनय कुमार सिंह, संजय यादव, रंजन सिंह, संजय राय, मो० सकिल आदि पदाधिकारी सहित खिलाडी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …