Breaking News
Home / अपराध / 10 बाइकों के साथ 5 अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार

10 बाइकों के साथ 5 अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 24.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय, उ0नि0 अभिषेक सिंह, उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा, HC रमेश तिवारी, का0 सदानन्द यादव, का0 शिवशंकर यादव, का0 रोहित- 21, का0 लालू प्रसाद मय सरकारी वाहन सं0 UP61G0431 मय चालक विजय कुशवाहा व सर्विलास प्रभारी उ0नि0 सुनील तिवारी मय हमराह हे0का0 शैलेन्द्र यादव,हे0का0 प्रेमशंकर सिंह, हे0का0 सुजीत सिंह,का0 प्रमोद सरोज मय सरकारी वाहन UP61G0396 का0 चालक ओमप्रकाश यादव के मुखबीरी सूचना के आधार पर अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के गिरोह को नारकोटिक्स चौराहा गाजीपुर के पास से अभियुक्तगण 1. किशन वर्मा उर्फ विपिन पुत्र विनोद वर्मा निवासी झण्डातर अंजहिया घाट थाना कोतवाली गाजीपुर 2. अभिषेक कुमार पुत्र सीताराम निवासी रजागंज थाना कोतवाली गाजीपुर 3. विष्णु कश्यप पुत्र शिवशंकर कश्यप निवासी काशीराम आवास आदर्श बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर हालपता कलेक्टर घाट थाना कोतवाली गाजीपुर 4. रामू बिन्द पुत्र स्व0 ठग्गा बिन्द निवासी सोनहरिया थाना कोतवाली गाजीपुर व 5. धनराज कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी नवापुरा कचहरी के पास थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 10 अदद मोटर साईकिल चोरी की बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली, गाजीपुर में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगीः-

  1. मो0सा0 हीरो सुपर स्पेलेण्डर सं0 UP61AM9444
  2. मो0सा0 पैशन प्रो सं0 UP61D6171
  3. मो0सा0 हीरो होण्डा पैशन प्लस सं0 UP65DN2106
  4. मो0सा0 हीरो सुपर स्पेलेण्डर सं0 UP54AC3296
  5. मो0सा0 हीरो होण्डा पैशन प्लस सं0 UP65AK3110
  6. मो0सा0 TVS WEGO सं0 UP65AV8453
  7. मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स सं0 UP32BQ5777
  8. मो0सा0 होण्डा लिवो सं0 UP61AN0956
  9. मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर सं0 UP61D6702
  10. मो0सा0 हीरो स्पेलेण्डर सं0 UP61C1439

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …