गाजीपुर। आधुनिकता के दौर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं लाभपरक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी शैक्षिक संस्थान माउंट लिट्रा जी स्कूल में बच्चों को उद्यमिता, रचनात्मकता टीमवर्क और सहानुभूति जैसे कौशल को विकसित करने हेतु क्रिसमस-डे के मौके पर क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक श्री मोहित श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के खाद्य सामग्रियों को बहुत ही मनमोहक तरीके से बेचा गया। इस कार्निवाल में बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा बंबइया भेलपुरी, चाऊमीन, कटलेट ,मोमोस, चाट, छोले, समोसे जैसे खाने पीने की चीजों के साथ-साथ बच्चों के द्वारा खुद की बनाई हुई तस्वीरें भी लगाई गई थी, जिसकी खरीददारी भी अभिभावकों द्वारा की गई। इस मौके पर सेंटा द्वारा उपस्थित सभी अभिभावकों एवं बच्चों को चॉकलेट एवं टॉफियां बांटी गई। इस आयोजन के दौरान पूरा विद्यालय परिवार हर्ष एवं जोश के माहौल में डूबा रहा। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी जमकर खरीदारियाँ की और विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की खूब सराहना भी की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकून ने सभी का आभार व्यक्त किया।