Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत की बैठक में पत्रकारो को लेकर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह आमने-सामने

जिला पंचायत की बैठक में पत्रकारो को लेकर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह आमने-सामने

गाजीपुर। जिला पंचायत की बैठक में पत्रकारो को लेकर जिला पंचायत अध्य्क्ष सपना सिंह और पूर्व मंत्री व सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह आमने-सामने हो गये। जिला पंचायत अध्य क्ष के तेवर के चलते पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को बैकफुट पर जाना पड़ा। जिला पंचायत के बैठक के दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारो को सदन से बाहर जाने के लिए कहा तो इस बात का खिलाफत करते हुए जिला पंचायत अध्यदक्ष सपना सिंह ने कहा कि पत्रकारो को हमारे कहने पर बुलाया गया है इसलिए बाहर नही जा सकतें। ज्ञातव्यस है कि सपा के जिला पंचायत सदस्यो ने अध्येक्ष के ऊपर मनमानी का आरोप लगाते हुए हमला किया तो जिला पंचायत अध्यहक्ष सपना सिंह ने कहा कि सपा के माननीय सदस्यष ईंट-भट्ठो पर हमारी बेइज्ज ती करते है तो इसमे जिला पंचायत की मर्यादा नही जाती है, जिला पंचायत अध्यदक्ष के पलटवार से सपा सदस्योब की किरकिरी होते देख पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारो को कहा कि आप लोग बैठक से बाहर जाइए, यहां आप लोगो का क्यार काम है। इस पर पत्रकारो ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि हम पत्रकारो को जिला पंचायत अध्यंक्ष के अनुमति से जिला सूचनाधिकारी के आदेश पर बुलाया गया है इसलिए हम लोग सामाचार कवरेज के लिए यहां आये है, हमारे लिए यहां पर मीडिया दिर्घा भी बना हुआ है। इसपर जिला पंचायत अध्यतक्ष सपना सिंह ने कहा कि हमने पत्रकारो को बुलाया है और यह सदन से बाहर नही जायेगे, मंच से जिला पंचायत अध्यकक्ष ने सदन में भी घोषणा की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। इसके बाद पत्रकार शांत हुए और आगे सदन की कार्यवाही चली। सियासी गलियारो में चर्चा रहा कि जिला पंचायत अध्यीक्ष सपना सिंह ने अकेले दम पर मजबूत विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायको और जिला पंचायत सदस्यों का मुंहतोड़ जबाब दिया। सपा के विधायको व सदस्योष ने अध्ययक्ष को घेरने का प्रयास किया लेकिन अपने मंसूबे में सफल नही हो पाये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …