गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज ग़ाज़ीपुर कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर अपनी तैयारी कर रखी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल कालेज और हास्पिटल तैयार है। इस बात की जानकारी देते हुए मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि प्रमुख सचिव के दिशा-निर्देश मिल चुके हैं, उसी दिशा-निर्देश के क्रम में हमने तैयारी शुरु कर दी है। मेडिकल कालेज और हास्पिटल में आने वाले सभी चिकित्सकों और रोगियों, और आगंतुकों को मास्क व सेनेटाइजर लगाना अनिवार्य है। आक्सीजन प्लांट को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है। जो हास्पिटल में सिलेंडर उपलब्ध है उन्हे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आक्सीजन से भरे हों। जो आवश्यक दवाएं उपलब्ध नही है उन्हे तत्काल मंगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि वैसे तो सभी दवाएं उपलब्ध है किसी बात की कोई समस्या नही है। उन्होने गाजीपुरवासियों से अपील किया है कि कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें।
Home / ग़ाज़ीपुर / कोरोना से घबराएं नही बल्कि सतर्क रहें, गाजीपुर मेडिकल कालेज व हास्पिटल हर स्थिति से निपटने को है तैयार- प्रो. डा. आनंद मिश्रा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …