Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सेवाश्रम हास्पिटल में एपेक्स द्वारा आयोजित गठिया शिविर में 130 मरीजों को निःशुल्क परामर्श

सेवाश्रम हास्पिटल में एपेक्स द्वारा आयोजित गठिया शिविर में 130 मरीजों को निःशुल्क परामर्श

गाजीपुर। एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा बड़े शहरों मे जाकर इलाज कराने में असमर्थ गरीब एवं आर्थिक दृष्टि से असहाय लोगों हेतु एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी एवं सेवाश्रम हॉस्पिटल के सौजन्य से एपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में गज़ीपुर के सेवाश्रम हॉस्पिटल में निःशुल्क गठिया परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के वरिष्ठ जोड़ प्रात्यारोपण एवं स्पाइन सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, सेवाश्रम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ डीपी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ बीडी गुप्ता एवं डॉ एके जायसवाल द्वारा फीता काट कर निःशुल्क शिविर का शुभारंभ किया गया। घुटने, रीढ़ एवं कमर दर्द की समस्याओं से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करते हुए एपेक्स के डॉ स्वरूप पटेल द्वारा गठिया, कूल्हे एवं रीढ़ के इलाज हेतु परामर्श प्रदान की। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एस के सिंह ने आयोजकों को शिविर की सफलता पर बधाई दी। एपेक्स सोशल सर्विसेस के जीएम अमित रंजन ने शिविर संयोजन करते हुए अवगत कराया कि शिविर मे गज़ीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 130 क्षेत्रवासियों ने विशेषज्ञों द्वारा गठिया एवं हड्डी से संबन्धित अन्य बीमारियों हेतु परामर्श का लाभ उठाया। शिविर का संचालन एपेक्स के डीएनबी रेसिडेंट्स डॉ अमित सिंह, डॉ मुकेश, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ यूके सिंह, डॉ तारा चन्द्र, मेडी सोशल सर्विसेस के सहायक महाप्रबंधक अशोक उपाध्याय एवं स्थानीय प्रतिनिधि विकास श्रीवास्तव द्वारा किया गया। शिविर मे आयुष्मान भारत द्वारा निःशुल्क इलाज एवं सर्जरी और गरीब एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर मरीजों के लिए मुख्य मंत्री राहत कोश हेतु एपेक्स द्वारा दिये जाने वाले सहयोग की भी जानकारी दी गई।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …