गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के अमेहता गाँव में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में आये ग्रामीणों में वितरण हेतु सरकारी राशन के गेहूं के बोरी में गेहूं के साथ बड़े-बड़े पत्थर भी आ गये।मामला तो तब तूल पकड़ा ज़ब ग्रामीणों में वितरण के लिए कोटेदार संतोष जयसवाल द्वारा जैसे हीं बोरी खोली गयीं तो उसमे गेहूं के साथ-साथ बड़े-बड़े पत्थर मिले।जिसे देख ग्रामीण अचंभित हों गए और तरह-तरह की बाते करने लगें।ग्रामीणों का कहना है की राशन बोरी में भरते समय बोरी का वजन बढ़ाने के लिए पत्थर भरकर वितरण हेतु भेजवा दिया गया।वही ज़ब इस बारे में सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों सें बात की गयीं तो उन्होंने बताया की इस प्रकार की एक और शिकायत आई है जिसको लेकर विभाग द्वारा एफसीआई कों पत्र भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अमेहता गाँव में वर्षो सें संचालित हों रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जैसे हीं सरकारी राशन वितरण के लिए आया की उसे लेंने के लिए स्थानीय ग्रामीण पहुँच गये। वही जैसे हीं गाँव निवासी कोटेदार संतोष जयसवाल द्वारा उसे शनिवार को वितरण का कार्य शुरू किया गया। जैसे हीं कोटेदार संतोष जयसवाल ने गेहूं की बोरी खोली की उसे देख सब हलकान हों गये।गेहूं के बोरी में गेहूं के साथ पत्थर भी भरे हुये थे। जिसे देख ग्रामीण हलकान हों गये।ग्रामीणों ने बोरी में गेहूं के साथ पत्थर देख वीडियो बनाना शुरू कर दिया, और अधिकारीयों पर अनाज में जानबूझकर पत्थर मिलाने की बात करने लगें जिससे अनाज कम रहें और बोरी का वजन बराबर उतना हीं रहें। वही इस सम्बन्ध में ज़ब डिएससो गाज़ीपुर सें बात की गयीं तो उन्होंने बताया की इस प्रकार का एक मामला और पता चला है।जिसकों सज्ञान में लेकर एफसीआई कों पत्र लिखा गया है।और सम्बंधित कोटेदारों सें बोला गया है की उन बोरियो कों उसी तरह विभाग कों भेजे उन्हें तत्काल दूसरी बोरी में अनाज उपलब्ध करवाया जायेगा।।
