गाजीपुर। वाराणसी -गोरखपुर फोर लेन पर स्थिति देवकली बाजार में पुलिस चौकी स्थापित न होने से लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं।बाजार में पुलिस चौकी की मांग काफी अर्से से की जा रही है लेकिन विभाग और अधिकारियों की उपेक्षा के चलते बाजार में पुलिस चौकी स्थापित नही हो पा रही हैं।ज्ञात हो कि देवकली ब्लॉक मुख्यालय समेत दर्जनो कॉलेज व अन्य कार्यालय होने के बावजूद पुलिस चौकी नही बन सकी । देवकली बाजार नेशनल हाइवे पर स्थित होने पर यहाँ से पूरब में नन्दगंज थाना की दूरी 7किमी और पछिम में सैदपुर थाने की दूरी 14 किमी है।दोनों थानों के अंतिम छोर पर होने से यहा किसी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से भाग जाते है।क्षेत्र के लोगो ने मांग किया है कि नेशनल हाईवे और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए देवकली बाजार में पुलिस चौकी बनाया जाय।
