Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: मनीष कुमार यादव को मिली पीएचडी की उपाधि

गाजीपुर: मनीष कुमार यादव को मिली पीएचडी की उपाधि

गाजीपुर। जखनियां कस्बा के शिवमन्दिर मुहल्ला निवासी श्री कमला कांत यादव के पुत्र डा. मनीष कुमार यादव को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102 वां दीक्षांत समारोह में गणमान्य, विद्वज्जन,अतिथिगण व  प्रोफेसर वशिष्ठ द्विवेदी ‘अनूप’ की उपस्थिति में डाक्ट्रेट (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ मनीष की इस गौरवमयी उपलब्धि से जखनियां कस्बा के साथ ही जिला का शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन हुआ। डा. मनीष की स्नातक, परास्नातक, बीएड के साथ पीएचडी (डाक्ट्रेट)तक की पूरी शिक्षा-दीक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी से हुआ। उनके अथक परिश्रम और लगनशीलता ने युवाओं के लिए सर्वोच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरणास्रोत बना। डां. मनीष के परिश्रम का परिणाम रहा कि शिक्षा के दौरान ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (सीएचएस) में प्रवक्ता पद पर भी कार्यरत रहें,इसके उपरांत लोक सेवा आयोग,प्रयागराज से डायट-प्रवक्ता पद पर चयन हुआ। वर्तमान में सी.टी.ई, वाराणसी में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं। डाॅ. मनीष के बड़े भाई श्री पवन कुमार यादव पी.सी.एस. अधिकारी हैं व इनके छोटे भाई प्रशांत अध्यापक हैं। इस बड़ी उपलब्धि के पीछे इनके पिता व माता शान्ती देवी(गृहणी) का बहुत बड़ा त्याग व मार्गदर्शन रहा है।जिससे इनके तीनों बेटों को उक्त इस उपलब्धि के लिए उन्हें उनके परिवार जनों और शुभचिंतकों ने बधाइयां दिया। डाॅ. मनीष ने इसका संपूर्ण श्रेय अपने माता-पिता को दिया जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने किया नामांकन दाखिल, बोले सीएम धामी- बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से मिलेगी विजय

गाजीपुर। लोकसभा में अंतिम चरणों के मतदान के लिए आज शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के …