Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गोराबाजार के छात्रसंघ चुनाव पर हाईकोर्ट व जिला प्रशासन ने लगाई रोक

पीजी कालेज गोराबाजार के छात्रसंघ चुनाव पर हाईकोर्ट व जिला प्रशासन ने लगाई रोक

गाजीपुर। स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गोराबाजार के छात्र संघ चुनाव पर रोक लग गयी है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने बुद्धवार को पत्रकार वार्ता में दी है। प्राचार्य ने बताया कि हाईकोर्ट और जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में छात्रसंघ के चुनाव पर रोक लगी है। डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्‍वविद्यालय की ओर से नई शिक्षा निति लागू किये जाने के क्रम में समस्‍त पाठ्यक्रमो में सेमेस्‍टर सिस्‍टम लागू  कर दिया गया जिसके तहत वर्ष में दो बार प्रवेश प्रक्रिया, परिचय पत्र वितरण, क्‍लास संचालन, मिड टर्न इग्‍जाम, सेसनल कार्य, प्रेटिकल और थ्‍योरि की परीक्षा आयोजित किया जाना है। कोरोना काल से शै‍क्षणित सत्र अपने नियत समय से पीछे चल रहा है, ऐसे परिस्थितियो में सेसन को समय से करने के लिए अथक प्रयास विश्‍वविद्यालय एवं कालेज की ओर से संयुक्‍त रूप से किया जा रहा है। इसी बीच विश्‍वविद्यालय के कुलपति की ओर से उपरोक्‍त कार्यक्रमो के अनुपालन को देखते हुए वर्तमान सत्र में छात्र संघ चुनाव को कराने की अनुमति नही प्रदान किया। जिसके बाद छात्रो की ओर से हाईकोर्ट में वाद दाखिल किया गया। जिसकी सुनवाई के क्रम में हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में अकादमिक सत्र की वर्तमान परिदृश्‍य को देखते हुए चुनाव कराये जाने की मांग को निरस्‍त कर दिया। हाईकोर्ट के निर्णय के आलोक में जिलाधिकारी गाजीपुर ने भी हाईकोर्ट के निर्णय के अनुपालन के क्रम में एवं अगामी निकाय चुनाव को लेकर छात्रसंघ चुनाव को कराने से मना कर दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …