Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएच मार्डन एकेडमी सादात गाजीपुर के बच्‍चे शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंच काशी

डीएच मार्डन एकेडमी सादात गाजीपुर के बच्‍चे शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंच काशी

गाजीपुर। डीएच मॉडर्न एकेडमी सादात के बच्चों को विद्यालय की तरफ से शैक्षणिक भ्रमण पर वाराणसी ले जाया गया। यहां विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को बच्चों ने नजदीक से देखा और इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी से रूबरू हुए। प्रिंसिपल डा. हरिनारायण प्रजापति ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। बच्चों व युवाओं के लिए भ्रमण शिक्षा का अंग है, जबकि बड़े लोगों को इससे अनुभव मिलता है। भ्रमण से जो हम सीखते हैं, उसे पुस्तकों से सीखना कठिन होता है, क्योंकि सीखने में आँख की भूमिका अन्य ज्ञानेन्द्रियों की तुलना में सबसे अधिक होती है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण पर बच्चे खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं। इससे छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वह देश की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जानने का अवसर प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है। भ्रमण यदि सुनियोजित तरीके से किए जाएं तो वे सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के लिए बहुत महत्व रखते हैं। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. हरिनारायण प्रजापति, अरविन्द राय, जयशंकर तिवारी, हर्ष प्रजापति, प्रतीक्षा सिंह, अर्चिता चौबे, शिल्पी सिंह, सृष्टि सिंह, राधा चौरसिया, प्रिया राय, सीमा आदि मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …