Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विदेशो में जॉब के लिए रोजगार विभाग गाजीपुर ने जारी किया गाइडलाइन

विदेशो में जॉब के लिए रोजगार विभाग गाजीपुर ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया है कि भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर¼SIIC½    , वाराणसी आपको देता है विदेशों में रोजगार के विभिन्न अवसर जिसमें आपकों आकर्षक वेतन, मुफ्त आवास, ट्रांसपोर्ट एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दशवीं पास एवं आई0टी0आई0 या डिप्लोमा धारित हैं एवं संबंधित जॉब रोल्स में 3 से 5 वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयुु है, वे आवेदन कर सकते हैं।  पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी। विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों की एक प्री-कॉउंसलिंग¼SIIC½    , वाराणसी के टीम द्वारा की जायेगी ।  अतः जनपद के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवार अपनी सीवी/रिजूम के साथ दिनांक –  15.12.2022 को राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर के परिसर में प्रातः 10.30 बजे से प्री-कॉउंसलिंग हेतु प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …