Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम गाजीपुर में सीबीएसई वर्कशाप हुआ सम्पन्न

सनबीम गाजीपुर में सीबीएसई वर्कशाप हुआ सम्पन्न

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के सभागार में सेन्ट्रल बोर्ड आफ सकेण्डरी एजुकेशन (सी0बी0एस0ई0) की तरफ से अध्यापकों के लिये क्लासरूम मैनेजमेन्ट पर आधारित वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन एस आर जी मेमोरियल एकेडमी, लखीमपुर खीरी के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्रा और   पी एस पब्लिक स्कूल, मेला रोड लखीमपुर खीरी की प्रधानाचार्या नीलम अवस्थी जी मौजूद थे। इस वर्कशाप में उन्होंने कहा कि क्लासरूम मैनेजमेन्ट पर आधारित है। इस कार्यक्रम में एक क्लासरूम को कैसे माडल क्लासरूम में बदला जाय, शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नियमों पर जोर, शिक्षा पद्धति को मजबूत और प्रभावी बनाने पर विचार, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किये जाने वाले कार्यो पर मंथन, विद्यालय में अनुशासन को बनाये रखने पर विचार तथा शिक्षा और विद्यालय के उन सभी बातों पर विशेष ध्यान दिया गया जिससे बच्चों का आने वाला कल और अधिक बेहतर बनें। खास तौर पर इस कार्यक्रम में बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास पर विशेष जोर दिया गया। जिससे बच्चें मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अपने आपको बेहतर से बेहतर बनाकर इस देश तथा अपने माता-पिता का नाम और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 25 स्कूलों के अध्यापकगणों ने इस वर्कशाप  में भाग लिया। इस अवसर पर सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर के चेयरमैन के0पी0 सिंह, शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह ज, प्रवीण कुमार सिंह, स्मिता सिंह और प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, एडमिनिस्ट्रिेटर सरोन जालान, उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा और सुभ्दा, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …