Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने किया 11 उप निरीक्षकों का तबादला

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने किया 11 उप निरीक्षकों का तबादला

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में कानून व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए 11 उप निरीक्षकों का स्‍थानांतरण कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने रेवतीपुर थाना के उप निरीक्षक ओबी सिंह को चौकी प्रभारी देवैथा, उप निरीक्षक अरुण मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया है। उप निरीक्षक बृजमोहन को यातायात से थाना नगसर, उप निरीक्षक दयानंद यादव को न्‍यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है। उप निरीक्षक महेंद्र यादव को पुलिस लाइन से थाना जमानियां, उप निरीक्षक मुन्‍ना लाल शर्मा को थाना सादात से चौकी प्रभारी भड़सर, उप निरीक्षक सुरेंद्र दूबे को चौकी प्रभारी बहलोलपुर से थाना सादात, उप निरीक्षक जयदीप चौकी प्रभारी बहादुरगंज से चौकी प्रभारी बहलोलपुर, उप निरीक्षक आशुतोष शुक्‍ला को चौकी प्रभारी मौधा से चौकी प्रभारी बहादुरगंज, उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी अटवा मोड़ से चौकी प्रभारी मौधा, एसआई अनुप यादव जंगीपुर से चौकी प्रभारी अटवा बनाया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC कैडेट्स ने सीनियर के सम्मान में आयोजित किया समारोह

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अपने सीनियर कैडेट्स के …