गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला जय राज कुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मरदह थाना अंतर्गत ग्रामसभा लहुरापुर पहुंचे जहां पर पिछले 9 तारीख को सुंदरम सिंह पुत्र मुन्ना सिंह की लाश उसी गांव पर घर से महज 200 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटकी हुई मिली थी जिसका उसी शाम पोस्टमार्टम किया गया था जिसमें पोस्टमार्टम में यह बताया गया कि लटकने से इसकी मृत्यु हुई है लेकिन लाश मिलने से ढाई दिन पहले इसकी मौत हो चुकी थी इससे पहले 6 तारीख की शाम को मृतक अपने घर से निकला लगभग 5:45 लेकिन 6:00 बजे के आसपास उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया घरवालों ने काफी इधर-उधर खोजा उसका कहीं नहीं पता चला तब उन्होंने 7 तारीख को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना अंतर्गत कराई जिसे पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई और उसकी लाश 9 दिसंबर को पेड़ से लटकी हुई मिली इस पर युवा जिला अध्यक्ष परिजनों से मिलकर सारी जानकारी ली तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया उसके पश्चात थाना मरदह पहुंचकर थाना प्रभारी से बातचीत की तथा उन्होंने स्पष्ट कहा किया आत्महत्या नहीं हत्या है अगर ये आत्महत्या है तो ढाई दिन तक लाश कहां थी जबकि रोजाना वहां खोजा जा रहा था लोग आते जाते थे और तो और लड़के वहां पर उठा बैठा करते थे लेकिन किसी ने लाश को नहीं देखा लाश अगर मिली तो सिर्फ 9 तारीख की सुबह को जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या कर लाश को टांगा गया है इसका सही खुलासा किया जाए तथा सही अपराधी पकड़ कर जेल भेजा जाए और 13 तारीख का वक्त देते हुए युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर 13 तारीख तक सारे के सारे अपराधी सलाखों के पीछे नहीं हुए तो 14 तारीख को क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर थाना घेराव करने का कार्य करेंगे जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह तेज बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष सौरव सिंह बिट्टू सिंह प्रीतम सिंह आर्यन सिंह मनीष सिंह गुड्डू सिंह राणा कृष्णा शशांक सिंह अभिषेक सिंह के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे!
