Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सांसद अफजाल अंसारी ने किया जमानियां विधानसभा में 19 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

सांसद अफजाल अंसारी ने किया जमानियां विधानसभा में 19 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

गाजीपुर। जमानिया विधानसभा के ग्रामसभा फुल्ली और दिलदारनगर क्षेत्र में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी द्वारा रविवार को किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा फुली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री अंसारी ने बताया कि जमानिया विधानसभा में आज जिन तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया गया है, उनमें दिलदारनगर से पलिया ताजपुर कुर्रा संपर्क मार्ग 5 किलोमीटर ,दूसरा दिलदार नगर खजूरी अरंगी संपर्क मार्ग तथा तीसरा दिलदारनगर जमानिया मुख्य सड़क के किलोमीटर 5 से कैनाल पटरी उतरौली संपर्क मार्ग 14 किलोमीटर है। इन तीनों सड़कों की कुल लागत 19 करोड़ के लगभग है। जिसमें से सिर्फ  फूली उतरौली संपर्क मार्ग की कुल लागत 10 करोड़ 90 लाख के लगभग है। आगे उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत धन का आवंटन हुआ है। जिससे  जिले की कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधीन इन सड़कों का निर्माण होना है। आगे उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत जिले में कुल 250 किलोमीटर की 36 सड़कों जिनकी कुल लागत 190 करोड़ रुपए के लगभग है को अब तक स्वीकृत कराया जा चुका है। जिनमें से 92 किलोमीटर सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं और बची हुई सड़कों पर शिलान्यास का कार्यक्रम चल रहा है। जिसे दिसंबर 2023 तक कार्यदाई संस्था को पूर्ण करना है। अभी 120 किलोमीटर की तेरह सड़कों का स्टीमेट हमारे द्वारा प्रस्तावित है जिसका स्टीमेट बनाया जा रहा है। जिस पर स्वीकृति मिलने के बाद उनका भी शिलान्यास किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों को अच्छी गुणवत्ता वाली बनाया जाए जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा जमानिया के विधायक पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह ने भी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी सभा में प्रस्तुत किए तथा सांसद श्री अंसारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में डबल इंजन के सरकार के रहते हुए भी उतना विकास नहीं हुआ जितना कि हम लोग अपेक्षा करते थे। किंतु फिर भी हम अपने बूते नहरों, बिजली तथा सड़कों के साथ-साथ ग्राम सभा फूली.में जल्द ही एक पावर हाउस का निर्माण होगा जिसकी स्वीकृति शासन द्वारा मिल चुकी है। हमारे निरंतर प्रयास का नतीजा है कि ईमानदारी के साथ जनता के बीच हमारे कार्यों का खाका उपस्थित रहे और जनता की पाई पाई का हिसाब अपने प्रयास से चुकाऊंगा। इस मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर सिंह कुशवाहा, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता नीरज तथा सहायक अभियंता प्रवीण भी उपस्थित थे, तथा समाजवादी पार्टी विधानसभा जमानिया अध्यक्ष अनिल यादव, नगर पालिका जमानिया अध्यक्ष एहसान जफर,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष काशीनाथ यादव, सपा नगर अध्यक्ष जमानिया सद्दाम खान, पूर्व प्रधान हरबंस यादव, मीडिया प्रभारी सपा प्रमोद यादव,रजनीकांत यादव, विजय यादव दयाशंकर यादव, अनिल यादव, वहीं दिलदारनगर के कार्यक्रम में इनके अलावा डॉ माधव मुकुंद पूर्व ब्लाक प्रमुख अब्दुल कलाम खान, कृष्णानंद यादव, मेराज खान, भदौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि औरंगजेब खान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अलीशेर राईनी भोलू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …