गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर वरिष्ठ नेता बलिराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में नगर निकाय चुनाव की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस बैठक में ग्राम प्रधान एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रामज्ञान यादव पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने एवं उनकी सम्पत्ति कुर्क करने पर जिला प्रशासन के रवैए की निंदा की गई । बैठक में किसानों की समस्यायों पर भी चर्चा की गयी।इस बैठक में यह तय हुआ कि जो लोग नगरपालिका चेयरमैन और सभासद हेतु प्रत्याशी बनना चाहते हैं वह 13दिसम्बर तक अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा कर दें। प्रत्याशी चयन हेतु कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया।विधायक जै किशन साहू ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं से नगर निकाय के चुनाव में तन मन से लगने का आह्वान किया। उन्होंने कहा पार्टी इस बार हर कीमत पर नगर पालिका में अपना परचम फहरायेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी का कर्मठ, समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता ही पार्टी का प्रत्याशी होगा ।जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पार्टी के नेता और भारतीय सेना के जवान रामज्ञान यादव की बदले की भावना से कुर्क की गयी जमीन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेना के जवानों का अपमान है। प्रदेश की सरकार भारतीय सेना के जवानों का अपमान कर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी जिला प्रशासन के इस कुत्सित रवैए की कठोर निंदा करते हुए कहा कि पूरी की पूरी समाजवादी पार्टी ग्राम प्रधान रामज्ञान यादव जी के साथ खड़ी है । इस बैठक में मुख्य रूप से वृजदेव सिंह खरवार,अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, आमिर अली, डॉ समीर सिंह,ओपी यादव,कमला यादव,कन्हैया सिंह यादव, पांचू यादव,फिरोज जमाल,अभिनव सिंह, आत्मा यादव, नफीसा बेगम, रीना यादव,विवेक सिंह शम्मी,शेर अली राईनी,विजय शंकर यादव,रविशेखर विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव, परवेज अहमद,प्यारे मोहन,साहब भाई,राम ज्ञान सिंह यादव,सिंकदर कन्नौजिया,रामकरेश यादव, राकेश यादव, राजदीप रावत, पूजा गौतम अनिल यादव,नवाब खान, आदि उपस्थित थे।बैठक का संचालन सदर विधानसभा के महामंत्री रमेश यादव ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद के टिकट के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन करें सपा के नेता
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …