गाजीपुर। नंदगंज क्षेत्र के आने वाले ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से नकली और मिलावटी खाद बिक रही है जिससे किसान परेशान है ।क्षेत्र में कोई भी अधिकारी इन दुकानदारों की जांच करने नही आता है ।थोक दुकानदार उन्हें बधी बधायी रकम दे देते है।थोक दुकानदारों के यहाँ से किसान और फुटकर दुकानदार ले जा कर किसानो को बेच रहे है ।किसान वही खाद अपने खेतों में डाल रहे है जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही है और उपज भी कम हो रही है जो चिंता का विषय है ।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि क्षेत्र में जाने वाली नकली खाद नंदगंज बाजार के थोक विक्रेता के यहां से सप्लाई होती है ।कई बार वह पकड़ा भी जा चुका है लेकिन पैसे के बल पर छूट जाता है।क्षेत्र के जागरूक किसानों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे दुकानों की जांच की जाय ताकि नकली खाद से किसान बच सके।कृषि विभाग ब्लॉक देवकली के धर्मेंद्र कुमार से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में नही है ।ऐसा है तो जाकर बाजार में जांच करूँगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही है नकली खाद , किसान हुए परेशान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …