Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही है नकली खाद , किसान हुए परेशान

नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही है नकली खाद , किसान हुए परेशान

गाजीपुर। नंदगंज क्षेत्र के  आने वाले ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से  नकली और मिलावटी खाद  बिक रही है जिससे किसान  परेशान है ।क्षेत्र में कोई भी अधिकारी इन दुकानदारों की जांच करने नही आता है ।थोक दुकानदार उन्हें बधी बधायी रकम दे देते है।थोक दुकानदारों के यहाँ से  किसान और फुटकर दुकानदार ले जा कर किसानो को बेच रहे है ।किसान वही खाद अपने खेतों में डाल रहे है जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही है और उपज भी कम हो रही है जो चिंता का विषय है ।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि क्षेत्र में जाने वाली नकली खाद नंदगंज बाजार के थोक विक्रेता के यहां से सप्लाई होती है ।कई बार वह पकड़ा भी जा चुका है लेकिन पैसे के बल पर छूट जाता है।क्षेत्र के जागरूक किसानों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे दुकानों की जांच की जाय ताकि नकली खाद से किसान बच सके।कृषि विभाग ब्लॉक  देवकली के धर्मेंद्र कुमार से फोन पर  बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में नही है ।ऐसा है तो जाकर बाजार में जांच करूँगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने …