गाजीपुर। शहर क्षेत्र के मोहल्ला रौजा, आलमपट्टी,रायगंज, गोसाईदास का पूरा में सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 18 लोगो को मीटर बाईपास करते हुवे पाया गया एवम 6 लोगो को बिना कनेक्शन लिए विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया जिसमे सभी लोगोबके खिलाफ बिजीलेंस थाने रौजा पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वही चेकिंग के दौरान दो लाख बीस हजार रुपए बकायेदार लोगो से जमा कराया गया। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि जो भी बायेकदार उपभोक्ता है वे लोग तत्काल अपना बिल का भुगतान कर दे एवम जो भी कनेक्शन नही लिए है वे लोग तत्काल कनेक्शन करा ले। तथा जो भी मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग कर रहे हैं वैसे लोगो को चेकिंग के दौरान पकड़ कर विभागीय कार्यवाही करते हुवे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अमित गुप्ता लाइनमैन नईम अहमद, हामिद अंसारी,रामजी, देवेंद सहित समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …