Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पालिका परिषद गाजीपुर ने लगभग 29 लाख की लागत से बने आनन्द बिहार कालोनी की सड़क का किया लोकार्पण

नगर पालिका परिषद गाजीपुर ने लगभग 29 लाख की लागत से बने आनन्द बिहार कालोनी की सड़क का किया लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा शहर के विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला लगातार जारी है। उसी क्रम में नगर के आनन्द बिहार कालोनी में नव निर्मित सी0सी0 सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व लोकसभा गाजीपुर के संयोजक कृष्ण बिहारी राय, काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि न0पा0 अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल जी नगर के विकास के लिए इतना सजग हैं कि अपनी इस कार्यकाल के पूर्ण होते-होते उन्होंने कई विकास कार्यों का टेण्डर भी करा दिया है। आनन्द बिहार कालोनी की सड़क को इतना बेहतर बनवाकर सरिता जी ने वास्तव में आनन्द बिहार कालोनी को आनन्द देने का काम किया है। न0पा0 अध्यक्ष ने जिस प्रकार से अपनी पार्टी एवं अन्य दलों के सभासदों को साथ लेकर चली हैं और नगर के विकास में योगदान रहा है इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। विशिष्ट अतिथि काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा जिस प्रकार से हमारी पार्टी की अध्यक्ष सरिता जी ने किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय, पार्टी से हटकर हमारी जनता को कोई कष्ट न हो इसके लिए सभी वार्डों में बिना भेदभाव के बराबर का विकास कार्य किया है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इस अवसर पर नगर पालिका के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं विकसित हेतु किए जा रहे प्रयास में लोगों से सहयोग करने की अपील की। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नं0 25 के आनन्द बिहार कालोनी में अनिरूद्ध पाण्डेय के मकान से श्री मुनीब के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली एवं सी0सी0 सड़क का लगभग 29 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है। उन्होंने नगर में प्रत्येक क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए सड़कों के निर्माण के अतिरिक्त हैण्डपम्प मरम्मत, पम्प हाउस मरम्मत, ओवरहैण्ड टैंक की सफाई-रंगाई-पोताई, कुँओं का सौन्दर्यीकरण, मार्ग निर्देशन पट्ट आदि की चर्चा करते हुए हाउस टैक्स-वाटर टैक्स (स्वकर) में 50 प्रतिशत की कमी को लागू करने के बारे में भी चर्चा की। अवकाश प्राप्त प्रवक्ता श्री व्यासमुनि राय ने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को जमीन पर उतारने का काम करने का काम नगर पालिका ने किया है। सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास पाण्डेय ने कहा कि नगर के विकास के लिए जो छटपटाहट मैंने विनोद अग्रवाल जी में देखा है वह कोई सच्चा साधक एवं सौहार्द हृदय वाला व्यक्ति ही कर सकता है इसके लिए उन्हें आशीर्वाद देता हूँ। कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, डा0 आलोक नारायण राय, अजीत सिंह चुन्नु श्रीवास्तव, पारसनाथ सिंह, गिरधारी जायसवाल, सोमेश मोहन राय ने भी सम्बोधित किया। संचालन सभासद प्रतिनिधि रूपक तिवारी एवं आभार प्रकाश क्षेत्रीय सभासद कमलेश बिन्द ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शिला श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, राजमती, मधु देवी, सितारा देवी, भागमनी, अर्चना चौरसिया, साविता देवी, चन्द्रावती देवी, अंगद गुप्ता, अनिरुद्ध पाण्डेय, विजय सिंह, सुधीर मिश्रा, अप्पू गुप्ता, सुशील सिंह, बजरंगी सिंह, महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, अभिनव सिंह, लाले यादव के अलावा सभासद/प्रतिनिधि सर्वश्री दिग्विजय पासवान, अजय राय दारा, नेहाल अहमद, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्ता, शेषनाथ यादव, नफीस भाई, संजय कटियार, कमलेश श्रीवास्तव, संजय राम, विनोद कुशवाहा के अतिरिक्त हर्षित सिंह, योगेश शुक्ला, प्रीति गुप्ता, नवनीत सिंह, अजय सिंह शास्त्री, रामानुज राय, प्रमोद गुप्ता, अनूप सिंह, मन्नू तिवारी, बबलू कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …