Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगरपालिका परिषद गाजीपुर का चुनाव : सपा में टिकट के लिए मचा घमासान

नगरपालिका परिषद गाजीपुर का चुनाव : सपा में टिकट के लिए मचा घमासान

शिवकुमार

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के चुनाव में अध्‍यक्ष पद अनारक्षित है। आरक्षण की घोषणा होते ही समाजवादी पार्टी में अध्‍यक्ष पद के टिकट के लिए घमासान मच गया है। एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और अपना टिकट लगभग पक्‍का मानकर मतदाताओं में अपना जादू चला रहे हैं। समाजवादी पार्टी से अध्‍यक्ष पद के टिकट के लिए प्रमुख दावेदारों में दिनेश यादव, विवेक सिंह शम्‍मी, रवि शेखर विश्‍वकर्मा, आमीर अली और डा. समीर सिंह हैं। दिनेश यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि हमें विश्‍वास है कि टिकट हमको ही मिलेगा, क्‍योंकि समाजवादी पार्टी के नगर अध्‍यक्ष और कार्यकर्ता के रुप में हमने दो दशकों से पार्टी की और नगरवासियों की सेवा की है। हमने बीते दिनों सभी वार्डों में सभा कर संगठन को मजबूत किया है। हमारे साथ सभी जाति के लोग हैं। भाजपा के 25 वर्ष के कार्यकाल में नगरपालिका गाजीपुर में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार को दूर करना ही मेरा मुद्दा है। विवेक सिंह शम्‍मी ने बताया कि पिछले चुनाव में मेरी माता जी ने सपा के प्रत्‍याशी के रुप में रिकार्ड लगभग 14 हजार मत पाकर दूसरे स्‍थान पर रहीं। पार्टी जिसको टिकट देगी उसको हम चुनाव लड़वाएंगे। आमीर अली ने कहा कि सपा के टिकट के लिए हमने आवेदन कर दिया है। सपा के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ूंगा। सपा कार्यकर्ता को टिकट देगी तो चुनाव का परिणाम उसके पक्ष में होगा। रविशेखर विश्‍वकर्मा ने कहा कि 2017 से मैं सपा का आजीवन सदस्‍य हूं। पिछले विधानसभा, नगरपालिका गाजीपुर के लिए टिकट मांग रहा था। नगर में व्‍याप्‍त दुर्दशा और नगरपालिका में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार को दूर करने के मुद्दे पर मैं चुनाव लड़ूंगा। मेरे साथ व्‍यापारी वर्ग का भी समर्थन है। डा. समीर सिंह ने कहा कि सपा से टिकट मांग रहा हूं। नगर के अंदर सीवर लाइन में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार और नगरपालिका में ठेकेदारों का बकाया भुगतान हमारा चुनावी मुद्दा है। अरुण कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि सपा के टिकट मांग रहा हूं। नगर का विकास मेरा चुनावी मुद्दा है।

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2023-24 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन शिक्षण संस्थाओ …