Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्रमुख संघ गाजीपुर के अध्यक्ष ने सीएम योगी के प्रति जताया आभार, कहा- निर्भिक होकर विकास कार्य करें पंचायत प्रतिनिधि

प्रमुख संघ गाजीपुर के अध्यक्ष ने सीएम योगी के प्रति जताया आभार, कहा- निर्भिक होकर विकास कार्य करें पंचायत प्रतिनिधि

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की विधान सभा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी मिल गई जिसके तहत अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अब दो वर्ष के बाद ही लाया जा सकता है साथ ही दो तिहाई सदस्य भी विपक्ष में होने चाहिए। इस निर्णय का ब्लॉक प्रमुख संघ गाजीपुर स्वागत कर्ता है तथा भाजपा प्रदेश नेतृत्व और सरकार का आभार व्यक्त कर्ता है। निश्चित रूप से प्रदेश सरकार चाहती है कि पंचायत प्रतिनिधि निश्चिंत होकर, क्षेत्र का विकास करें तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें। आए दिन कुछ खुराफाती एवं विकास विरोधी तत्व हर ब्लॉक में प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों को अपने निजी स्वार्थ के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने,जाँच कराने की धमकी देकर धन उगाही की कोशिश कर रहे थे, ऐसे लोगों के नापाक मंसूबों पर अब सरकार ने पानी फ़ेर दिया। पूर्व की सरकारों मे जो भी पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार या तो कम किए गए या समाप्त किए गए, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उसको वापस करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को और मजबूत कर रहीं है, अभी और भी अधिकार की माँग हमलोग माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर करेंगे और हम सभी ब्लॉक प्रमुख यह संकल्प लेते हैं कि पंडित दीनदयाल जी के अंत्योदय के सपने को मिलकर साकार करेंगे, तथा देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद मोदी जी और पूज्य योगी जी के हाथों को मजबूत करेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …