Breaking News
Home / खेल / अंडर 14 श्रेणी का अंतर जोनल ट्रायल प्रयागराज 6 दिसम्बर को- संजीव सिंह बंटी

अंडर 14 श्रेणी का अंतर जोनल ट्रायल प्रयागराज 6 दिसम्बर को- संजीव सिंह बंटी

गाजीपुर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार अंडर 14 श्रेणी का अंतर जोनल ट्रायल प्रयागराज के के०पी० कॉलेज ग्राउंड में होगा, जिसमे गाजीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जनपद गाजीपुर, बलिया, मऊ तथा आजमगढ़ के चयनित खिलाडी अपना ट्रायल देंगे| जनपदवार चयनित खिलाडियों की सूची निम्नवत है :-

बलिया के चयनित खिलाड़ी :- प्रशांत तिवारी, नवनीत कुमार वर्मा, किशन यादव, प्रतीक राय, आयुष्मान सिंह, आयुष भारती, शिखर प्रताप सिंह, राजरतन राव, दीपक कुमार, शेखर कुमार, अमित कुमार, रेहान खान, रूद्र प्रताप सिंह, समीर कुमार, रोहित यादव, शिवम् कुमार यादव, बादल रावत, अभिषेक विश्वकर्मा तथा पियूष कुमार सिंह|

मऊ के चयनित खिलाड़ी :- विद्यासागर यादव, आयुष कुमार चौरसिया, अभिषेक यादव, क्षितिज कुमार, अलोक यादव, अरहम अली, सत्यम पाण्डेय, अजय चौहान, प्रियांशु राय, अक्षत कृष्णा, आदित्य, विवेक यादव, यश रघुवंशी, अजीत कुमार तथा रूद्र प्रताप सिंह|

गाजीपुर के चयनित खिलाड़ी :- अयान रैनी, कुलदीप यादव, हर्ष यादव, आदित्य सिंह, रुद्रांश जयसवाल, पियूष कुशवाहा, अतुल यादव, अजय यादव, प्रशांत राय, विराज राय, यशराज यादव, अंगद राजभर, हर्षित तिवारी, साहिल संगम, स्वयं सिंह एवं ओमजी सिंह  तथा अतिरिक्त खिलाडी के रूप में प्रखर उपाध्याय, सक्षम प्रकाश अभिषेक राजभर एवं राहुल यादव|

इस अवसर पर मंडल चयन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी चयनित खिलाडियों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि सभी खिलाडी के०पी० कॉलेज, प्रयागराज में प्रातः 08:00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर अनुशासन में अपना बेहतर प्रदर्शन दें|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …