गाजीपुर। एकल अभियान अंचल सैदपुर के देवकली संच की बैठक मऊपारा ग्राम में संपन्न हुई। बॆठक को संबोधित करते हुए केन्द्रिय युवा संच प्रमुख संतोष कुमार शोले ने कहा देश मे रहने वाला प्रत्येक नागरिक चाहे किसी धर्म, सम्प्रदाय, वर्ग, जाति का हॆ, पहले वह भारतीय हॆ। भारत मां की संतान हॆ। भारत मां की एकता अखण्डता, अस्मिता की रक्षा के लिए कटिबद्ध हॆ। पूरे देश मे धर्म परिवर्तन का कुचक्र विदेशी तत्वों द्वारा चलाया जा रहा हॆ उनके नापाक इरादों को विफल करने के लिए एकजूटता आवश्यक हॆ। श्री शोले ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, दुर्घटना सुरक्षा बीमा सहित केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालतॆ हुए कहा एकल अभियान के तहत संच समिति द्वारा पूरे जनपद में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा हॆ।जिसकॆ तहत विचार गोष्ठी आदि प्रमुख हॆ। बॆठक मे संच के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवपूजन राम, ब्लाक अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मॊर्य, कमलेश पाण्डेय, दुर्गेश यादव, बचाऊ यादव, प्रतिमा मिश्रा, सोनू राम, अंगद दूबे, जनार्दन सिंह, दिनेश यादव, निर्मला, अनिता, पूजा, सरिता, नीलम, अंजली देवी आदि प्रमुख थी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …