Breaking News
Home / खेल / शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 के फाइनल में गाजीपुर विज़ार्ड विजयी

शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 के फाइनल में गाजीपुर विज़ार्ड विजयी

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में 24 नवम्बर से चल रहे शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 का फाइनल मैच आज का मैच सीपीसी और गाजीपुर विज़ार्ड के बीच खेला गया | फाइनल मैच का शुभारम्भ स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य वी०के० राय तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार के हाथों हुआ | मैच से पूर्व खिलाडियों का परिचय प्राप्त करते हुए अतिविशिष्ठ अतिथि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य वी०के० राय ने कहा कि उनकी पृष्ठभूमि भी खेल से जुडी है और खेल के प्रति खिलाडियों के मनःस्थिति से भली-भांति परिचित हैं|  यही कारण है कि उनका हरसम्भव प्रयास रहता है कि खेल के लिए अच्छे एवं साफ़-सुथरे स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जाये जिससे कि खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिल सके | सीपीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी की टीम ने पवन राय ( 53 रन ) और प्रीत राय ( 45 रन ) के योगदान से 152 रन बनायीं | गाजीपुर विज़ार्ड के तरफ से ब्रिजेश और आदित्य ने 2-2 विकेट लिया | जवाब में उतरी गाजीपुर विज़ार्ड की टीम ने मात्र 23 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया | गाजीपुर विज़ार्ड के अभिषेक कश्यप ने 45 रन तथा अदिता एवं गोलू ने 33-33 रन बनाया | सीपीसी के तरफ से पवन, राहुल एवं संजीव ने 1-1 विकेट लिया| आज के मैच में दीपक राय और मनीष यादव ने अंपायर, यशराज यादव ने स्कोरर की भूमिका निभाई | आज के मैच की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शम्मी सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव कुणाल शर्मा रहे | सी०पी०सी० तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी| इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जनपद में क्रिकेट के उत्थान के लिए निरंतर खेल शिविर, ट्रायल एवं टूर्नामेंट कराती आ रही है | इनके समर्पण के भाव को देखते हुए प्रतीत होता है कि भविष्य में क्रिकेट की लोकप्रियता निःसंदेह बढ़ेगी | उन्होंने शंतिलीका गोल्ड कप टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व उनकी टीम के सदस्य रंजन सिंह तथा संजय यादव को उनके शानदार आयोजन के लिए बधाई दी | विशिष्ठ अतिथि कुणाल शर्मा ने कहा कि विगत कई वर्षों से हमारे मैदान पर भिन्न-भिन्न खेलों विशेषरूप से क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होती आ रहीं हैं और जहाँ तक सम्भव होगा हमारा प्रयास रहेगा कि खेल के विकास के लिए संस्था को हर सुविधा उपलब्ध होती रहे| इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ उमेश चन्द्र राय, अजय सर्राफ, बरुन अग्रवाल, संजय राय, मो० आरिफ, ज्ञानशील आदि पदाधिकारी के अतिरिक्त रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव, रोहित जयसवाल, सकील, ज्ञानचंद तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के खिलाडी सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं खिलाडी उपस्थित थे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …