गाजीपुर। बसपा के पूर्व राज्यमंत्री व कोआर्डिनेटर डा. रामकुमार कुरील का लखनऊ के अस्पताल में निधन हो गया। डा. राम कुमार कुरील के निधन से जनपद के बसपाइयों में शोक की लहर दौड़ गयी। वह गाजीपुर में काफी लोकप्रिय थे। पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुड्डू के नेतृत्व में एक शोक सभा हुई जिसमे बसपा कार्यकर्ताओं ने डा. कुरील को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बसपा नेता रामप्रकाश गुड्डू ने बताया कि डा. कुरील बसपा के ईमानदार और कर्मठ नेता थे। उनके निधन से बसपा को काफी क्षति हुई है। श्रद्धांजलि देने वालो में बसपा नेता कमाल मंसूरी, दीवाकर प्रसाद, वीरेंद्र भारती, विनोद बागड़ी, बुझारत राजभर, सुभाष चौहान, तौफि खान, शरीफ राईनी, आदित्य कुशवाहा, धनंजय मौर्या, मनोज कुमार विद्रोही, सुभाष राम आदि लोग थे।
