गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 का आज का मैच सीपीसी और आर.बी. मरदह के बीच खेला गया| सीपीसी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया| पहले बल्लेबाजी करते हुए आर. बी मरदह ने सिद्धांत (29 रन) और आदित्य मौर्या के 17 रन की बदौलत निर्धारित 122 रनों का स्कोर खड़ा किया| सीपीसी पवन, अश्वनी, राहुल ने 2 विकेट लिया| 123रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी के टीम शुभम के (68 रन) और पवन के 36 रनों की बदौलत मात्र 17 ओवर में ही 123 रन बनाकर 8 विकेट से मैच पर अपना अधिपत्य स्थापित कर लिया| आर. बी मरदह की तरफ से सिद्धांत एवं आदित्य ने 1-1 विकेट तथा सुमित लाल जयसवाल, सचिन चौहान एवं अतुल यादव ने 1-1 विकेट लिया| आज के मैच में दीपक राय और अन्नू यादव ने अंपायर, अभिषेक ने स्कोरर की भूमिका निभाई| आज के मैच की मुख्य अतिथि अरविन्द शर्मा थे| सी०पी०सी० के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने विजेता टीम को बधाई डी और कहा कि फाइनल मैच 02 दिसम्बर को नियत समय से खेला| इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ उमेश चन्द्र राय, बरुन अग्रवाल, संजय राय आदि पदाधिकारी के अतिरिक्त रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के वरिष्ठ खिलाडी सुमित तिवारी, प्रीत राय, पवन राय, शुभम बिन्द सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे|
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय को 23 नवंबर को दी जाएगी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। 1971 भारत-पाक युद्ध नायक सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद …