गाजीपुर। सुहवल में आयोजित श्रीमानदास बाबा विराट कुश्ती। दंगल का शुभारंभ शहीद विश्वसनाथ इंटर कालेज रेवतीपुर के प्रबंधक टून्नुि लाल यादव ने पहलवानो का हाथ मिलाकर किया। इस दंगल में राष्ट्री य पहलवान रमेश की गौरवमयी उपस्थिति थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टुन्नूं लाल यादव ने कहा कि कुश्तील हमारा प्राचीन खेल है, कुश्तीम के क्षेत्र में भारत के पहलवानो ने पूरी दुनिया में डंका मचाया है। रेवतीपुर ब्लाहक भी कुश्तीा के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है, यहां के पहलवानो ने देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर गौतम सिंह यादव, पंकज यादव आदि लोग उपस्थित थे। आये हुए अतिथियो का स्वाागत सुहवल के ग्राम प्रधान आशा देवी ने किया।
