गाजीपुर। भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय को बाहुबली पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने शहीद पार्क में जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस खबर से पूरे सियासी गलियारो में हलचल मच गया। जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया है। वह भी अपने प्रिय मित्र के शहादत दिवस पर अपने घोर विरोधी अंसारी बंधुओ के गृह नगर मुहम्मदाबाद में जाकर उन्होने श्रद्धांजलि अर्पित कर एक बड़ा संदेश दिया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उपस्थित थी, लोग एक झलक पाने के लिए आपस में धक्का-मुक्की कर रहे थे।
