Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहादत दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा विधायक स्‍व. कृष्‍णानंद राय को दी श्रद्धांजलि, कहा- जेल के अंदर तिल तिल कर मरेंगे कृष्णानंद के हत्यारे

शहादत दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा विधायक स्‍व. कृष्‍णानंद राय को दी श्रद्धांजलि, कहा- जेल के अंदर तिल तिल कर मरेंगे कृष्णानंद के हत्यारे

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व विधायक स्व कृष्णानंद राय ब्लाक प्रमुख श्यामा शंकर राय, तत्कालीन भावर कोल के भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नारायण राय, अखिलेश राय, निर्भय उपाध्याय, मुन्ना पटेल, सहित सात साथियों को मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में पहुंचकर पुष्पांजलि के साथ  श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने  उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय कृष्णानंद राय सनातन धर्म के संवाहक थे। सभा को संबोधित करने से पूर्व उन्होंने कृष्णानंद राय एवं उनके अन्य साथियों को 2 मिनट मौन होकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभा में उपस्थित जनसमूह को भी सनातन की रक्षा एवं अतिथियों से लड़ने का संकल्प दिलाया ।उन्होंने स्वर्गीय कृष्णानंद राय के शिखा सूत्रधारी होने का भी उपस्थित जनसमूह को याद दिलाया तथा कहा कि सरगी कृष्णानंद राय मन और शरीर दोनों से साहसी थे। श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कृष्णानंद के  हत्यारे जेल के अंदर ही तिल तिल कर मरेंगे।  विरोधियों की तरफ है इशारा करते हुए कहा कि कहीं लव जिहाद के रूप में तो कहीं आतंकवाद के रूप में सनातन धर्म के खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र पूरे देश में रचा जा रहा है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ अपनी बात को ले जाते हुए श्री सिंह ने कहा कि मनोज  सिन्हा लोकतांत्रिक व्यक्ति हैं तथा लोकतांत्रिक तरीके से गाजीपुर की धरती पर भी आतंकियों से लड़ रहे हैं तथा जम्मू कश्मीर में भी आतंकियों से लड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत की इसके लिए उन्होंने चीन का विवरण दिया जहां प्रति 1 मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं जबकि भारत में प्रति 1 मिनट में जन्म दर की गति प्रति एक मिनट इकतीस बच्चो किहै  अपने मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय की उपलब्धियों का बखान करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय में बहुत कम सरकारी आवास आमजन को उपलब्ध हो पाया था लेकिन आज 50 लाख से अधिक जरूरतमंदों को पक्का घर मुहैया कराने का संकल्प पूरा हो पाया है ग्रामीण विकास  मंत्री ने महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती का जिक्र करते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद की धरती पर मैं यह बताना चाहता हूं कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से पूरे भारत के किसानों को एक सम्मानजनक राशि प्रदान की जा रही है यह भारत किसानों के लिए प्रगति दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी अलका राय, विधायक सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, वीरेंद्र राय प्रमोद राय, आनंद राय मुन्ना, पीयूष राय,  विजय शंकर राय, कृष्ण बिहारी राय, सुनील राय, तेज बहादुर यादव, दिनेश अग्रवाल, दीपू गुप्ता, आदि हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने अपने लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …