गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 श्रंखला में कल लंका क्रिकेट अकादमी और सीपीसी के बीच मैच खेला गया। लंका क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका क्रिकेट अकादमी ने प्रखर उपाध्याय के (45 रन) की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीपीसी के तरफ से सुमित तिवारी ने 2 एवं पवन राय, अमन यादव, सैम मौर्य एवं शुभम बिंद्रा ने 1-1 विकेट लिया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी ने महज 7.5 ओवर में ही शुभम बिंद्रा (नाबाद 91) और पवन राय (नाबाद 53 रन) की बदौलत 156 रन बनाकर 10 विकेट से मैच पर अपना अधिपत्य स्थापित कर लिया। मैच में मनीष कुमार एवं अशोक ने अंपायर, अभिषेक ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई। सी०पी०सी० के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दिया दी। इसी क्रम में आज गाजीपुर विज़ार्ड और सचिन क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। गाजीपुर विज़ार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लकी (64 रन) और अजय मौर्या (29रनों ) की बदौलत 216 रन बनाये। सचिन क्रिकेट अकादमी के तरफ से आमिर ने 3, निखिल ने 2 तथा संदीप ने 1 विकेट लिया। 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन क्रिकेट अकादमी आमिर के 66 रनों की बदौलत 178 रन ही बना पाई। गाजीपुर विज़ार्ड के बृजेश ने 3 तथा महतिम यादव ने 2 विकेट लिया। आज के मैच में अश्वनी राय एवं अभिनव ने अंपायर, राहुल ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई। आज के मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी नितिन अग्रहरी थे। इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ उमेश चन्द्र राय, बरुन अग्रवाल, संजय राय, सिकंदर, ज्ञानशील, मो० आरिफ, नरेन्द्र आदि पदाधिकारी के अतिरिक्त रंजन सिंह, संजय यादव, समीर राय तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के वरिष्ठ खिलाडी उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रथम
गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …