Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महिलाओं, किसानों व मजदूरों को अधिकार दिलाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले ने किया आजीवन संघर्ष- राजेश कुशवाहा

महिलाओं, किसानों व मजदूरों को अधिकार दिलाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले ने किया आजीवन संघर्ष- राजेश कुशवाहा

गाजीपुर। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम में महात्मा फुले जी की 132वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। सर्वप्रथम सभी लोगों ने महात्मा फुले जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा ने कहा 19वीं सदी के मध्य महात्मा ज्योतिबा फुले जी गुलाम भारत में सामाजिक एवं शैक्षणिक आंदोलन का सूत्रपात कर जीवन पर्यंत महिलाओं, बालिकाओं, किसानों, मजदूरों व वंचित समाज के लोगों को उनके अधिकार दिलाने ,उनके अंदर स्वाभिमान एवं आत्म गौरव की भावना जगाने के लिए संघर्ष करते रहे। फुले जी का मानना था कि मनुष्य की श्रेष्ठता उसकी जाति से नहीं बल्कि उसके अपने गुण से निर्धारित होती है।समाज में ऊंच-नीच की भावना पैदा करने वाली तत्कालीन व्यवस्था पर उन्होंने लगातार कठोर आघात किया।उनके जीवन का लक्ष्य आम आदमी को न्याय व मानवाधिकार दिलाना था। महिलाओं व बालिकाओं के उद्धार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया जिसमें बालिका विद्यालय की स्थापना भी है जो उस समय भारत में प्रथम महिला शिक्षा का एकमात्र विद्यालय था। अस्पृश्यता निवारण, स्त्री शिक्षा, स्त्री पुरुष समानता,जाति प्रथा,विधवा विवाह,पुनर्विवाह के साथ अंधविश्वास और समाज में व्याप्त आर्थिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध सामाजिक व व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में संघर्ष करने वाले पहले महापुरुष थे।इन सभी गुणों के कारण ही गांधी जी ने ज्योतिबा फुले जी को “सच्चा महात्मा” कहा और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने उनके कार्यो और और विचारों से प्रेरणा प्राप्त करते हुए फुले जी को अपना गुरु मानकर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी। फुले जी जैसे युग व ज्योति पुरुष हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार व कार्य आने वाली कई पीढ़ियों तक प्रेरणा देती रहेंगी। उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से सुदर्शन सिंह, हरि सिंह, राजनारायण कुशवाहा, अनिल कुशवाहा,नरेंद्र कुशवाहा (जिला सचिव समाजवादी पार्टी), सुरेंद्र, सत्येंद्र, अवधेश, पवन पप्पू, राजेश, दीपक, संजय शर्मा, राजकुमार, सियाराम, तारा,  रणजीत, विपिन चौबे व रविन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …