गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 का तीसरा मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर आदित्य क्रिकेट अकादमी और सचिन क्रिकेट अकादमी, जंगीपुर के बीच खेला गया! आदित्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया! पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य क्रिकेट अकादमी ने सुधांशु के (48 गेंद पर 58 रन) की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया! सचिन क्रिकेट अकादमी, जंगीपुर के तरफ से चन्दन यादव ने 2 एवं संदीप, आमिर हमजा और पंकज सिंह ने 1-1 विकेट लिया! 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन क्रिकेट अकादमी, जंगीपुर 24.2 ओवर में ही 220 रन बनाकर मैच पर अपना अधिपत्य स्थापित कर लिया! सचिन क्रिकेट अकादमी, जंगीपुर के तरफ से सोनू अंसारी (76 गेंद पर 100 रन ) और आमिर हमजा ने 46 रन बनाए! आदित्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से सुमित ने सर्वाधिक 2 विकेट तथा सुमित लाल जयसवाल, सचिन चौहान एवं अतुल यादव ने 1-1 विकेट लिया! आज के मैच में अभिनव कुमार एवं अश्वनी राय ने अंपायर, राहुल कुमार ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई! आज के मैच की मुख्य अतिथि नम्रता सिंह ने बताया कि शंतिलिका गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन स्व० शांति देवी एवं स्व० कलिका सिंह के स्मृति स्वरुप किया जा रहा है! यह मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं उसी परिवार से हूँ! उन्होंने प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे सी०पी०सी० के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, संजय राय, रंजन सिंह, संजय यादव व व उनकी टीम को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी! इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आज शुरू हुए शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट 2022 आगामी 02 दिसम्बर तक चलेगा! इस टूर्नामेंट के उपरांत लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी अगले टूर्नामेंट में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत आनेवाले चारों जनपद गाजीपुर, मऊ, बलिया एवं आज़मगढ़ से दो-दो टीमें भाग लेंगी! इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, विनीता सिंह, मुख्य आयकर आयुक्त श्रीराम सिंह, डॉ उमेश चन्द्र राय, बरुन अग्रवाल, संजय राय आदि पदाधिकारी के अतिरिक्त रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के वरिष्ठ खिलाडी सुमित तिवारी, प्रीत राय, पवन राय, शुभम बिन्द सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय को 23 नवंबर को दी जाएगी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। 1971 भारत-पाक युद्ध नायक सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद …