गाजीपुर। यातायात माह नवंबर को लेकर व्यापक तौर पर अभियान चलाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा गोष्ठियां करके व रैली आदि निकालकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम कासिमाबाद व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के नेतृत्व में गोपीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज देवली सलामतपुर के छात्र-छात्राओ ने यातायात जागरूकता रैली निकाली। बच्चो को टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए बताया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क दुर्घटना से बचाव एवं ट्रैफिक सिग्नल एवं यातायात चिन्हों के बारे में बताया गया।रैली से पूर्व कालेज पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसको एसडीएम कासिमाबाद, सीओ कासिमाबाद व कोतवाल कासिमाबाद ने सम्बोधित कर बच्चों को भी यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी सहित कालेज के समस्त प्राध्यापकगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …