ग़ाज़ीपुर। ग्राम नैसारे के समीप गांगी नदी के किनारे बुडओली गांव के पास हज़रत सैयद खतीन शाह रहमतुल्लाह का उर्स बडे धूम धाम से मनाया गया। जिसमें आसपास के कई गांवों के हिन्दू -मुस्लिम जायरीन की भीड प्रातः से लगना शुरू हो गयी थी ।सुबह मज़ार का गुसुल किया गया और उस पर चादर चढ़ाई गयीं। क़ुरान खानी किया गया ।उसके बाद कौवाली का भी आयोजन किया गया ।मज़ार के करीब मेला लगा हुआ था जिसमे बहुत सी दुकान सजी हुई थी ।बच्चों से लेकर बूढ़े हर वर्ग के लोग उर्स का आनंद ले रहे थे और मज़ार पर मीठा चढ़ा कर प्रसाद बाट रहे थे ।गद्दी नशीन मोहर्रम मनीर ,व्यस्थापक शहाबुद्दीन शाह,बाबर,बबलू, मुख्तार,पवन महादेव आदि लोग के देख रेख कर रहे थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …