Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: उर्दूबाजार में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं दो सड़को का लोकार्पण एवं एक मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास

गाजीपुर: उर्दूबाजार में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं दो सड़को का लोकार्पण एवं एक मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा वार्ड नं0 18 उर्दूबाजार में सामुदायिक भवन एवं नवनिर्मित दो सड़कों का लोकार्पण व साथ ही 10 एच0पी0 मिनी नलकूप अधिष्ठापन का शिलान्यास भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गाजीपुर लोकसभा के संयोजक कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृष्ण बिहारी राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज तीन कार्यों का लोकार्पण एवं मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास कार्यक्रम से हमसब क्षेत्रवासी बेहद सुख का अनुभव कर रहे हैं और यहाँ की जनता के चेहरे पर आयी मुस्कुराहट से हम यह महसूस करते हैं कि न0पा0 अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व सभासद के कार्यों से लोग प्रसन्न हैं। जो सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है इससे क्षेत्र की जनता को छोटे-छोटे कार्यक्रम करने में सहुलियत होगी। यह भवन बहुपयोगी ही नहीं गरीबों के लिए वरदान है।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से नगर के विकास हेतु हम सब कृत संकल्पित हैं। हमने बहुत सारे विकास कार्य किए और लगातार विकास का क्रम जारी है। पालिथीन का उपयोग न करने की सलाह देते हुए उससे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया।पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि उर्दूबाजार वार्ड में नगर पालिका की जमीन पर सामुदायिक भवन लगभग 20 लाख की लागत से, उर्दूबाजार में भोला विश्वकर्मा के मकान से गुन्नी पाण्डेय के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क लगभग 7 लाख की लागत से एवं रूईमण्डी (कागदी महाल) में कन्हैया कुशवाहा के मकान से संदीप गुप्ता के मकान होते हुए शिवजी के मन्दिर तक सी0सी0 सड़क लगभग 5 लाख की लागत से कुल लगभग 32 लाख की लागत से निर्मित कार्य का लोकार्पण कर जनता को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही उर्दूबाजार के कागदी महाल में 10 एच0पी0 मिनी नलकूप का अधिष्ठापन कार्य का शिलान्यास भी किया गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने नगर में तीव्र गति से हो रहे विकास कार्य को भी गिनाया जैसे नगर में आर0ओ0 वाटर प्लान्ट, कुओं का सुन्दरीकरण, घाटो पर चेंजिंग रूम, दिशा निर्देशन बोर्ड, ओवर हैण्ड टेंको की मरम्मत, रंगाई-पोताई, पम्प हाउस का मरम्मत, हैण्डपम्पो का रिबोर व नया अधिष्ठापन आदि कार्य हैं। इस मौके पर अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी, रासबिहारी राय, निर्गुणदास केशरी, सन्तोष जायसवाल, अर्जुन सेठ, गिरधारी जायसवाल, सुरेश प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र वर्मा, घनश्याम प्रसाद गुप्ता (वकील) सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचन्दर पाण्डेय एवं संचालन अजय गुप्ता ‘सोनू’ एवं आभार प्रकाश क्षेत्रीय सभासद हरिलाल गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेई जल सुश्री पूजा सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, जावेद अहमद, बंगाली वर्मा, सीमा जायसवाल, डिम्पल वर्मा, संदीप शाह, सुनील वर्मा, रिंकू जायसवाल के अलावा सभासद/प्रतिनिधि अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, संजय राम, ओमप्रकाश वर्मा, रूपक तिवारी, समरेन्द्र सिंह, अमरनाथ दुबे, विनोद कुशवाहा, नेहाल अहमद के अतिरिक्त कतवारू कश्यप, संजय गुप्ता उर्फ गोली, विनय गुप्ता, फिरोज खान, योगेश गुप्ता, रामसेवक चैहान आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …