Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम गाजीपुर में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

सनबीम गाजीपुर में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

गाजीपुर। 14 नवम्बर 2022 दिन सोमवार को सनबीम विद्यालय गाजीपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव संकल्प 2022 के आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्सव के शीर्षक द्वारा यह प्रदर्शित होता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। साथ ही साथ ऐसे पक्षों को भी दर्शाया गया है] जिन्हें देखकर हम वस्तुस्थिति से पूर्ण रूप से अवगत हो पाते है। सनबीम गाजीपुर के सुसज्जित परिसर में रंगमंच पर रंग-बिरंगी पोशाकों में सुसज्जित बच्चों ने अपनी कला से दर्शको का मन मोहा। आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश कुमार और सनबीम सनसिटी की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वल्लित करके किया गया। अतिथियों का सत्कार तथा विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य] उप-प्रधानाचार्य तथा निदेशक का सम्मान विद्यालय के निदेशक श्री नवीन कुमार सिंह जी व प्रवीण कुमार सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय की शैक्षणिक व शिक्षा संबंधी प्रत्येक कार्यों व उनसे सम्बन्धित वर्ष भर की गतिविधियों का आंकड़ा और अन्य उपलब्धियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम स्वरांजल और अभिवादन नृत्य के द्वारा वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व अभिभावकों का सम्मान किया गया। संगीत विभाग स्वरांजल से छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए उपस्थित जनसमूह को मंत्र-मुग्ध कर दिया। जिसका संचालन मि0 ध्यानेन्द्र मणि और मि0 जितेन्द्र के द्वारा किया गया। कक्षा 8 से 12वीं के बच्चों द्वारा क्षितिज राॅकर्स गीत से कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनसमूह का मन मोह लिया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों द्वारा शाइनिंग आन योर शू की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जिसका संचालन मिस पूजा कुशवाहा एवं मिस नुपूर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5 से 12वीं तक  के छात्रों द्वारा शिव ताण्डव की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनसमूह को हर्षाेल्लास के साथ-साथ जोश एवं उमंग से भर दिया। जिसका संचालन मि0 प्रमोद ने किया। कार्यक्रम में  कक्षा नर्सरी से केजी 2 तक के छात्रों द्वारा रिदमिक रिंगर्स की प्रस्तुति की गयी जिसका  नेतृत्व मिस मधू और मिस समीन द्वारा किया गया जिससे वहाॅ उपस्थित सभी लोगों का मन भाव विभोर हो उठा। कार्यक्रम में अतिथियों का अभिवादन मोमेन्टो और बुके के साथ किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 3  से 5वीं तक के छात्रों द्वारा यंगिस्तान नृत्य की प्रस्तुति की गयी जिसका संचालन मिस रविना] समीरा और साफिया द्वारा किया गया।  इस नृत्य से छात्रों ने मंच पर समा बांध दिया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 9वीं  तक के बच्चों द्वारा द रियल हीरोज कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबका मन भाव विह्वल हो उठा। जिसका शानदार संचालन मि0 राजेश जालान और मि0 प्रभात तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 3 से 9 तक के छात्रों द्वारा कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गयी जिसका नेतृत्व मिस वर्षा और मिस निमा द्वारा किया गया। जिससे वहाॅ उपस्थित सभी का मन रोमांच से भर दिया। कक्षा 1 से 2 तक के छात्रों द्वारा गो गो गेटर्स की प्रस्तुति की गयी जिसको देखकर वहां उपस्थित जनसमूह को उत्साह से भर दिया। जिसका बेहतरीन और उत्कृष्ट संचालन मिस पूजा और मिस वन्दना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे एलटीए के कार्यक्रमों जैसे योगा] कराटे] आर्ट एण्ड क्राफ्ट] ताइक्वान्डो] स्केटिंग और होला हूप  की प्रस्तुति से वहाॅ ]उपस्थित सभी अतिथिगण, और अभिभावकगण और समस्त जनसमूह को उर्जा और रोमांच से भर दिया। जिसका संचालन मि0 गोपाल कुशवाहा मनीष पासवान, राजीव] आभिषेक तिवारी और मि0 दिवेन्दु द्वारा किया गया। उसके बाद ग्रुप की फोटोग्राफी की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय एस डी एम आकाश कुमार ने सनबीम गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के अत्यन्त सुंदर प्रदर्शन को देख भाव-विभोर होते हुए यह कहा कि सनबीम गाजीपुर  का शिक्षा के क्षेत्र में ही नही अपितु हर एक क्षेत्र में अत्यंत विशिष्ट स्थान है वही आगे चलकर इस क्षेत्र मे शिक्षा की व्यवस्था के साथ–साथ अन्य सभी क्षेत्रों को परिपूर्ण करेगा। कार्यक्रम की इस तरंग में हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान आकाश कुमार जी ने अपने साकारात्मक विचारों से छात्रों में उर्जा का संचार करते हुए छात्रों एवं अभिभावको को कहा कि सनबीम गाजीपुर आपके आशाओं और आकांक्षाओं पर हमेशा खरा उतरता है और इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रेरणा मिलती है। अंत में विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह जी ने वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथियों सहित सभी अभिभावकों व छात्रों] अध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एवं उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। आज के सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा नूर सबा और कक्षा 11 नन्दिता ने किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण देखरेख एवं व्यवस्था मि0 अभिषेक सिंह जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सजावट विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज अमिना खातून और मिस बिन्दू एवं मि0 उमेश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर] श्रीमती शोभा सिंह] श्री नवीन सिंह] श्री प्रवीन सिंह] श्रीमती स्मिता सिंह] प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी] सरोन जालान] तहसीन आब्दि] को आर्डिनेटर सानिया] सिदरा] सुब्दा] अमित श्रीवास्तव] आशीष तिवारी सनबीम गाजीपुर एवं दिलदारनगर के अध्यापकगण व कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …