गाजीपुर। 33/11 केवी टाउन फीडर प्रकाशनगर 33/11 केवी पीरनगर दोनो उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। प्रकाशनगर उपकेन्द्र के अवर अभियंता अविनाश सिंह ने बताया कि मुगलानिचक रेलवे क्रासिंग के पास 33 हजार केबिल की सिफ्टिंग का कार्य होगा जिसके वजह से विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी वही कार्य को देखते हुए रोस्टिंग घट बढ़ सकती है जिससे असुविधा के लिए खेद है।
