गाजीपुर। औद्योगिक क्षेत्र नदगंज रेलवे स्टेशन पर यहाँ से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के न रुकने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग लम्बी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए आते है उन्ही के सामने एक्सप्रेस ट्रेन टाटा बाय -बाय करते हुवे चली जाती है ।फिर यहाँ से लोगो को 19 किमी ग़ाज़ीपुर या 20किमी औड़िहार पकड़ने के लिए जाना पड़ता है।कुछ माह पहले यहां के नागरिको ने हस्ताक्षर अभियान चला कर एक पत्रक दी आर एम साहब को भी दिया था ।इसके बावजूद भी आज तक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नही हुआ।नंदगंज रेलवे स्टेशन पर कोई भी लबी दूरी कि ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से औद्योगिक क्षेत्र के लोगो और यहाँ के नागरिको कोआए दिन आना – जाना पड़ता है ।लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है।जिससे यहा के लोगो को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है ।क्षेत्र के नागरिकों ने यहाँ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने की मांग रेलवे प्रशासन से किया है।
