Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री महंथ रामाश्रय दास स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय भुडकुड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न

श्री महंथ रामाश्रय दास स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय भुडकुड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न

गाजीपुर। श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा, गाजीपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम पर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल जी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानी रखने से हजारों जिंदगियों को बचाया जा सकता है प्रत्येक वर्ष यातायात नियमों का पालन नहीं करने से लगभग 16000 लोग जिंदगी गवां देते हैं ! इसलिए आवश्यकता है सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ! एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ धनन्जय उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि  सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज चित्रकला (पोस्टर) प्रतियोगिता आयोजित की गई है और कल दिनांक 10 नवम्बर 2022 को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है और दिनांक 12 नवम्बर 2022 को क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का समंवयक प्रो. संजय कुमार के सानिध्य में  प्रतियोगिता संपन्न हुई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो रमेश कुमार,  डा. ब्रजेश कुमार सिंह, डा. संजीव सेन सिंह , डा. संतोष कुमार मिश्रा, डा. संन्ध्या गुप्ता, डा. जागृति गुप्ता अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …