गाजीपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के अधीक्षक डॉक्टर सरोज ने एक भेंट में बताया कि खांसी से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन 15 दिन से अधिक खांसी आने पर अपने करीब के सरकारी अस्पतालों में टीवी की जांच अवश्य करा लें और जो रिपोर्ट आए उसे डॉक्टर को अवश्य दिखाएं और लापरवाही बिल्कुल भी न करें। ठंडी चीजों से बचें।आगे डॉक्टर ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में न पड़े । हर क्षेत्र में सरकारी अस्पताल है डॉक्टर वहां मौजूद हैं आप वहां पर जाकर अपने को दिखाएं और अपने परिवार में कोई सदस्य इससे पीड़ित हो तो उन्हें भी दिखाएं । खासी वाले मरीज मास लगाए तो और अच्छा है क्युकी दीपावली के मौके पे हर लोगो ने अपने अपने घर कि सफाई कि है डस्टिंग के कारण हर जगह धूल और गर्दा है।सफाई पर विशेष ध्यान दे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: खांसी से डरने की जरूरत नहीं, डस्टिंग से बचे और मास लगाए- अधीक्षक डॉक्टर सरोज
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …