Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अवर अभियंताओ की बैठक में बोलें रोहित कुमार-स्‍टीमेट के अनुसार नही मिल रहे हैं विद्युत उपकरण, विकास कार्य में हो रही है बाधा

अवर अभियंताओ की बैठक में बोलें रोहित कुमार-स्‍टीमेट के अनुसार नही मिल रहे हैं विद्युत उपकरण, विकास कार्य में हो रही है बाधा

गाजीपुर।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर की मासिक बैठक अंधऊ पावर हाउस के संगठन भवन में हुई,जिसमे बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान में विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व वसूली और नेवर पैड पर कार्यवाही में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंताओं ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया l जनपद अध्यक्ष अवर अभियंता रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शासन तथा उच्च प्रबंधन द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं की शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक न्यूनतम संसाधन जैसे डैमेज पोल, तार को बदलने हेतु आवश्यक सामग्री ,लंबी दूरी की स्पेन के बीच में लटके हुए तारों को बीच में पोल लगाने का एस्टीमेट, विभिन्न ग्रामों में अति भारीत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का स्टीमेट उच्च प्रबंधन को और अभियंताओं द्वारा प्रेषित किया गया है लेकिन आवश्यक सामग्री नहीं मिल पाने के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता हैl जनपद प्रचार सचिव तपस कुमार द्वारा बताया गया कि बिना किसी पूर्व नोटिस के अवर अभियंता प्रेमचंद के गलत निलंबन के खिलाफ तत्काल अग्रिम प्रत्यावेदन देकर यदि प्रबंधन द्वारा बहाली नहीं होती है तो जिले के समस्त अवर अभियंता वर्क टू रूल के तहत काम करेंगे। वही अवर अभियंता शैलेंद्र ओझा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में अवर अभियंताओं को क्षेत्रों में राजस्व वसूली हेतु बिना सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं तथा काम करने वाले लाइनमैन को भी सुरक्षा उपकरण प्रबंधन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया और अव्यवहारिक राजस्व वसूली हेतु दबाव बनाकर गलत तरीके से उच्च प्रबंधन द्वारा अवर अभियंताओं के खिलाफ उत्पीडातमक कार्रवाई की जा रही है जिसके खिलाफ सभी को एकजुट रहना पड़ेगा।आज की सभा में मुख्य रूप से राज्य विद्युत परिषद के इंजीनियर हर्षित राय ,चित्रसेन प्रसाद ,गुड्डू चौहान ,शैलेंद्र कुमार ओझा, अमित गुप्ता ,शशिकांत पटेल,प्रेमचंद ,रामप्रवेश चौहान ,अश्वनी कुमार,आशीष यादव ,कुलदीप नैय्यर,अनिल , पंकज सिंह,नीरज सोनी, तारा शंकर , महबूब आलम ट्रांसमिशन के अवर अभियंता रमेश कुमार , राजकुमार ,राजन चौबे सहित समस्त जिले के अवर अभियंता उपस्थित रहे l

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …